पुलिस ने लूट और डकैती के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर बाढ़-2 अनुमंडल पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बुधवार की शाम करीब 4 बजे बख्तियारपुर में डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी इन आरोपियों को दबोचा गया।