अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाया, जिसके तहत अलग अलग स्थानों से 4 शराब के तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने अनिकेत, नीरज, विवेक और राधेश्याम के कब्जे से कुल 235 पव्वे देशी जबकि 30 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं। ज्वालापुर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।