यहाँ की रहने वाली मंजू भाई अपने पति के साथ अपने ससुर के घर गई थी एक ही कुछ दिन पूर्व ससुर ने एक प्रॉपर्टी बेची थी और उसका पैसा उनके पास आया था उसमें से मंजू उनसे हिस्सा मानने गई थी और उसी दौरान ससुर देवी सिंह ने विवाद किया और पंजों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया सांवेर पुलिस ने रविवार सात बजे बताया कि ससुर के द्वारा प्रॉपर्टी विवाद में बहु के साथ मारपीट की गई