झखिया से पचास लीटर चुलाई शराब के साथ तीन व पुराने तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार एक बजे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार तस्करो में झखिया का मुन्ना सहनी, मिसिर सहनी व संजय सहनी है।जबकि स्थानीय थाना के पुराने तस्करी के मामले में चैलाहा सकल बागड़ माझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।