ग्राम हीवरा की आंगनवाड़ी सहायिका सरस्वती कास्डेकर को उनके सेवा निवृत्ति अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। गुरुवार दोपहर2बजे आयोजित इस गरिमामय समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रगति खराड़िया,सेक्टर सुपरवाइजर कुसुमलता तिवारी एवं फिरोजा सिद्दकी,ब्लॉक समन्वयक किरण पटेल,ऑपरेटर सरपाल सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रही।