मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनी राय बीती रात चोर एक घर की दीवाल काटकर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर में रखा जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की घटना गांव के गुड्डू उर्फ़ हरे राम पुत्र प्यारेलाल के घर में हुई जहां चोरों ने जेवरात में एक जोड़े सोने के झाला, सोने का माला, एक जोड़ पायल चांदी की बिछिया और घर में रखे 50000 की नगदी कपड़े व बर्तन की चोरी कर ले गए।