दुर्ग में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग: रेलवे स्टेशन रोड पर दो महिलाओं से 3 बाइक सवार युवक लूटी सोने की चेन,आरोपियों की तलाश जारी,पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार रात 8 बजे बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युद्धस्तर पर तलाश जारी है।