दतिया में पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए गुरुवार दोपहर 03 बजे एसपी सूरज वर्मा ने 18 नई डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से कोतवाली थाने को दो वाहन जबकि अन्य 16 थानों को एक-एक वाहन आवंटित किया गया है। जिले के गोदन, अतरेटा, सिनवाल और थरेट थाने को वाहन नहीं मिला है। हरी झंडी दिखाने के बाद पुलिस वाहनों का काफिला निकला।