डिजिटल लाइब्रेरी से साइकिल से निकली उपाध्याय पुर निवासी छात्रा कुमकुम मिश्रा का बैग पीछे से आए बाइक सवार छीनकर भाग निकले। पट्टी चांदा मार्ग पर सोमवार शाम 7 बजे करीब सराय महेश गांव स्थित पार्वती कमल बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के करीब हुई छिनैती की घटना से सहमी छात्रा कोतवाली पहुंची और घटना की सूचना दी। पुलिस पीड़िता से घटना की बाबत जानकारी ले रही है।