बेतिया से खबर है जहां बेतिया पुलिस ने विभिन्न थानों में चल रहे अलग-अलग मामलों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर 77 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बीते 24 घंटे की कार्रवाई में आज 24 अगस्त दोपहर 2:00 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने जानकारी दी कि शनिवार को की गई इस कार्रवाई में कुल 43 वारंटी समेत 77 अभियुक्तों को धर दबोचा गया।