कोतवाली नगर क्षेत्र के GT रोड स्थित फर्रुखाबाद धर्मशाला के बाहर बुधवार रात तेज आंधी तूफान के चलते-चलते समय नेम और पीपल का पेड़ उखड़ गया पास में लगा अंडे का ठेला एवं बोलेरो कर के ऊपर विद्युत पोल टूट कर गिर गया जिसमें जीटी रोड की एक साइट पूरी तरह से बंद हो गई, सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम एवं कोतवाली नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात कराया सुचारू।