शनिवार को लकड़ी, मिट्टी के अश्व का पूजन कर पोला पर्व मनाया गया। दोपहर बाद बजरंग व्यायाम शाला द्वारा गैड़ी जुलूस बस स्टेंड से नर्मदा तट रंगरेज घाट तक निकाला गया। शाम को पांच बजे पूजन के बाद गेड़ी का विसर्जन किया। बैंड बाजा के साथ निकले जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।