जगतपुर स्थित सिंचाई कॉलोन के क्वाटर में अंकित झा हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी सतीश चौधरी अभी भी फरार है। शनिवार की शाम 5 बजे एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बहन के साथ मृतक अंकित झा का अवैध संबंध था, जिसके कारण अंकित झा की हत्या की गई।