देवली से कुंचलवाड़ा माताजी के पहुंची पैदल यात्रा, ध्वजा चढ़ाने के साथ ही विशाल भंडारे का हुआ आयोजन देवली शहर के पटवा बाजार स्थित भैरव मंदिर से मां बिजासन पैदल यात्रा समिति के तत्वाधान में हजारों पैदल यात्रियों ने कुंचलवाड़ा धाम स्थित मां बिजासन मंदिर पहुंचकर ध्वज चढ़ाया।