किरतपुर-मनाली फोरलेन पर जगातखाना के पास गाड़ी पर गिरा भारी भूस्खलन।लगातार बारिश ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रविवार को जगातखाना के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ से गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा सीधे एक गाढ़ी पर जा गिरा।