हसनपुर तहसील के गांव बावनखेड़ी में एक नया विवाद सामने आया है। यह विवाद उस शबनम के पिता की जमीन को लेकर है, जिसने 16 साल पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के 7 लोगों की हत्या की थी। मामला यह है कि मृतक शौकत अली के तहेरे भाई वजीर अली ने शौकत के घर से सटी करीब दो बीघा जमीन को अपनी बताकर हसनपुर की रूबी कौसर को बेच दिया। सोमवार रात करीब 8 बजे रूबी जेसीबी।