गुमला के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स को लूटने का प्रयास करने और विरोध करने पर संचालक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर घायल करने के मामले में अंतिम एवं आठवां अभियुक्त रॉबिन टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज है। आरोपी चैनपुर थाना के अटकाही का रहने वाला है और टेंपो चलाता है। इसके टेंपो में बैठकर ही सभी ने लूट की योजना बनाई थी।