बिजनौर में सोमवार मंगलवार की रात्रि में करीब 12:00 बजे मंडावर थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में बंद पड़े मकान के अंदर खड़ी एक बाइक को अज्ञात लोगों ने मकान में घुसकर आग लगा दी आग लगने से बाइक जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी है। शिकायत के बाद आग लगाने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।