बूंदी बहादुर सिंह सर्किल चौराहे पर रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में कोबरा आने से वहां पर हड़कंप मच गई इसकी सूचना रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा को देने पर युधिष्ठिर मीणा ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मस्कत के बाद 2-3 फिट लंबे स्पेक्टीकल कोबरा को रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल छोड़ा । युधिष्ठिर मीणा द्वारा समय पर पहुंचकर कोबरा रेस्क्यू किया।