करैरा अनुविभाग के नरवर थाना पुलिस ने पैतृक जमीन के लालच में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में खुलासा रविवार को कर दिया बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर पिता की बेहरमी से हत्या कर दी 2 सिंतबर को घनसुंदर कुशवाहा नि. पोहा ने पुलिस को सूचना दी की उसके पिता इमरत लाल का शव गोलखांद दरगाह के पास पडा है पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का आरोपी मृतक का पुत्र व साले को गिरफ्तार किया