जमालपुर कलां में घर में कोबरा घुसने से हड़कंप मच गया। सांप के डर से परिजन घर से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची वन विभाग की स्नैक रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा। वन विभाग ने लोगों से सांपों से दूरी बनाने और सर्पदंश होने पर झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़कर सीधा जिला अस्पताल जाने की अपील की है। घटना शनिवार देर रात की है।