AMU में टर्निटिन प्लेज़रिज़्म डिटेक्शन सेवा को लेकर शोधार्थी और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। शोधार्थी आकिब खुर्शीद ने आरोप लगाया कि मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी द्वारा पहले उपलब्ध कराई जा रही ये सेवा पिछले वर्ष से बंद है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में विश्वविद्यालय ने पहले से अधिक भुगतान किया।