तोकापाल, चित्रकोट, बास्तानार एवं दरभा ब्लॉक की मितानिने अपनी समस्याओं को लेकर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल से मुलाकात की । जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से विधायक विनायक गोयल को अवगत कराया तथा मांग की , कि उनकी समस्याओं को विधायक सरकार के समक्ष रखें और उसका निराकरण करें।