फुलवार ओ ग्रामीणों ने रविवार 4 बजे सहकारिता विभाग पर फुलवार पैक्स चुनाव में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण मनोज कुमार व आमोद यादव ने बताया कि फुलवार में सभी समिति पद के लिए उम्मीदवार नही थे,तो चुनाव रद्द कर दिया गया। यही स्थिति सेमरा पैक्स में थी, तो वहां चुनाव करा लिया गया। मामले में बीसीओ मारुति नंदन ने बताया कि8 चुनाव में हमारी कोई भूमिका नही होती।