*बाईक व मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी काबू।कब्जा से चोरी हुई बाईक व मोबाईल फोन बरामद। दिनांक 15.08.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनाँक 14.08.2025 को बांस पदमका से किसी अज्ञात उसकी बाईक मोबाईल फोन चोरी करके ले जाने ले सम्बन्ध में दी गई।