NH-पर गुरुवार अल सुबह करीब दो बजे श्री देवनारायण जोधपुरीया लक्खी मेले में दर्शन कर लोट रहे। स्कॉर्पियो कार अचानक पशुधन सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार हेमराज कुछ तो हेमू पुत्र शिवराज गुर्जर साधना निवासी चिताणी पुलिस थाना बनेठा की मृत्यु हो गई। कार मे सवार चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमेश शैतान रितिक खुशीराम नमक लोग को जयपुर किया गया।