दल्ली राजहरा बालोद मुख्य मार्ग में जमहि के पास बने टोल प्लाजा के पास घटित हुई जब सड़को पर गायों का झुंड बैठा हुआ था इसी बीच अगयात वाहन ने गायों को बुरी तरह रौंद कर घटना स्थल से फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई फिर घायल गायों और मृत गायों को ग्रामीणों की मदद से उठाया गया ,घायल गायों का इलाज अभी जारी और अगयात वाहन की खोज की जा रही है।