सहसवान ब्लॉक के गाँव औरंगाबाद टप्पा जामिनी का एक वीडियो बुधवार को रात 8:00 बजे सोशल मीडिया पर गौ सेवक दारा सिंह नें वायरल किया है जिसमें, गौ सेवक तथा गांव के लोग बता रहे है, छुट्टा गौ वंश सड़ रहे है जिनकी न ग्राम प्रधान सुनते व सचिव नहीं देखते गौ वंशो कि मौत होने पर फैक दिया जाता है,ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा दफन भी नहीं कराया जाता है।