खिरकिया में शनिवार को 8 बजे दुर्गा उत्सव के दौरान माला समितियां विशेष पुष्पमालाएं तैयार कर रही हैं। ये समितियां रात में विभिन्न स्थानों से फूल एकत्र करती हैं और दिन में उन्हें आकर्षक मालाओं का रूप देती हैं। प्रतिदिन रात में ढोल-बाजों के साथ ये मालाएं अलग-अलग दुर्गा प्रतिमाओं को अर्पित की जाती हैं।