गंगरार। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्म उत्सव शहर-ए-खामोशा कमेटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित कर मनाया गया। सदर लियाकत अली मंसूरी के नेतृत्व में मरीजों के स्वस्थ जीवन की दुआ की गई। इस अवसर पर लंगर का आयोजन व महफिले मिलाद कार्यक्रम रखा गया, जिसमें उलमाओं ने पैगंबर साहब के जीवन व उपदेशों पर प्रकाश डाला।