पांवटा साहिब से आंज भोज को जोड़ने वाली सड़क में बागरण पुल वनवे होने की वजह से से बड़े वाहनों की आवाजाही करते समय जाम स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते आम जनमानस को दफ्तर स्कूल व अन्य जगह जाने में देरी हो रही है लोगों ने आज भी वीडियो वायरल की लोगों ने कहा कि शाम को भी आज 5:00 बजे के करीब जाम की स्थिति उत्पन्न हुई ।