बिहार राज्य दफादार चाैकीदार पंचायत जिला इकाई बांका व भाागलपुर की संयुक्त बैठक समाहरणालय पार्क में गुरुवार की दाेपहर एक बजे अायाेजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव डाॅ संत सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमंडल अध्यक्ष भागलपुर कैलाश झा उपस्थित हुए।