पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बेला गांव के रहने वाले सुरेश कुमार चौरसिया 45 वर्ष अपने साथी फूलचंद चौरसिया 61 वर्ष के साथ सैफाबाद बाजार जा रहा था कि अभी वह मुजाही बाजार के समीप पहुंचा था कि अचानक बाइक का नियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से शनिवार शाम,6.30 बजे पट्टी सीएचसी लाया गया।