बिजनौर गंगा बैराज में शनिवार को शाम करीब 5:00 बजे नजीबाबाद के वेद विहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ के जवान राहुल ने अपने डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ गंगा में छलांग लगा दी। 19 अगस्त को राहुल की पत्नी ने भी गंगा बैराज में छलांग लगाई थी। राहुल की पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। और राहुल और उसके बेटे की भी गंगा बैराज में तलाश की जारी है।