DM मयूर दीक्षित ने शहर की सभी सड़कों पर फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाने ने निर्देश दिए हैं। ऐसे में बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने रानीपुर मोड़ और आसपास की सड़कों के फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को तोड़ दिया। इस बीच दुकानदारों ने कार्रवाई का कड़ा विरोध किया लेकिन पुलिस के सामने अतिक्रमणकारियों की एक ना चली। आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।