पुलिस सख्ती के बाद शराब माफिया रवि गुप्ता शुक्रवार दो बजे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के बाद उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। बंजरिया,नगर व तुरकौलिया थाना में एक दर्जन मामला दर्ज है। उसके घर के नीचे बने तहखाने से कई बार भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ था। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस राहत की सांस।