जिले में अल सुबह से हो रही बरसात के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। लगातार बारिश से सड़कें दरिया बन गई हैं। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए।नागदी नाले में जोरदार पानी आने से सदर बाजार, ठठेरा बाजार मीरा गेट क्षेत्र में व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। कुछ कॉलोनियों के घरों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।