गुमला शहर से सटे करौंदी गांव में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने बच्चों के साथ घर के समीप कुआं में नहाने गया था। पानी भरने के क्रम में पैर फिसलने से वह कुआं में गिर गया काफी देर तक वह ऊपर नहीं आया इसके बाद बच्चे शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े आए और उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।