आज शुक्रवार को 10:23 के आसपास जानकारी देते हुए छौहारा वैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष सजीव ठाकुर ने बागवानो के लिए एक जानकारी देते हुए कहा। आजकल कई बागवानो के फोन आते हैं कि बगीचो मे माईट का प्रकोप है। इसलिए बागवानो को चाहिए की अपने बगीचों का निरीक्षण करें तथा अगर यह समस्या आती है। अपने नजदीक उद्यान विभाग में करें संपर्क।