सिसवा में निजी जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार सुबह 9 बजे दो लोगो मे जम कर हुई ववाल,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने कहा कि निजी जमीन पर अवैध झोपड़ी रख कब्जा किया जा रहा था। डायल 112 की पुलिस पहुंच झोपड़ी हटवाई साथ ही दोनों पक्ष को थाने जनता दरबार मे बुलाई है।शिव कुमार ने बताया कि उसकी निजी जमीन पर रातोरात झोपड़ी बनाया गया।