काकादेव में रॉन्ग साइड से आए लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी डिवाइडर में सर टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर से मृत् घोषित कर दिया मृतक की पहचान पंडित के रहने वाले आनंद कुमार के रूप में हुई है परिजनो ने शनिवार 11 बजे जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार शाम में घर से दोस्त क्या जानेकी बात कह कर निकले थे