मंडी पुलिस ने पधर में हुई 11 लाख रुपये की आभूषण चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात दिनों के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 10.50 लाख रुपये के चोरी हुए आभूषण बरामद किए हैं। इस संबंध में मंगलवार शाम 5 बजे एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी दी।