चित्तौड़गढ़ की राशमी नदी में गूगल मैप के चलते फंसी वैन में लापता हुई बच्ची का शव पांच दिन बाद मिला। उदयपुर की SDRF D5 कंपनी, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर सिविल डिफेंस की टीमों ने लगातार चलाया सर्च ऑपरेशन।सलूंबर व ऋषभदेव में अन्य डूब घटनाओं के चलते कुछ टीमें हटाई गईं थीं, फिर भी SDRF ने जारी रखा प्रयास। बच्ची का शव नदी से 18 किलोमीटर दूर बरामद किया गया।