लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने श्री नैना देवी क्षेत्र में तबाही मचा दी है। भारी भूस्खलन के चलते कई घर जमींदोज हो गए हैं और परिवार बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पूरी जिंदगी की कमाई इन मकानों पर लगी थी, जो अब पूरी तरह तबाह हो चुकी है। इसी बीच स्थानीय युवा आदित्य गौतम अपनी टीम के साथ राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।