राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के 21 जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस ने मल्टी सिक्योरिटी लेयर बनाई है और मुख्यालय से सभी सेंटर्स की निगरानी की जाएगी। इसी क्रम में जोधपुर पुलिस ने परीक्षार्थियों को चेतावनी दी है कि परीक्षा में नकल, पेपर लीक या कठोर कार्रवाई की जाएगी।