भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत बस्तर शिल्प हैंडिक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने हेतु छः दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिल्पकार, कारीगर और युवा उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।