आज 20 फरवरी शाम 4 बजे इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के अंदर डायल 102 एंबुलेंस सेवा पहले पीडीपीएल कंपनी के द्वारा संचालित होता था, पीडीपीएल कंपनी से पहले जिला स्वास्थ्य समिति इसे संचालित करती थी, जिला स्वास्थ्य समिति के समय कार्य की गुणवत्ता और समय से जरूरतमंदों को डायल 102 एंबुलेंस की सेवा मिलती थी।