जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला अस्पताल की चिकित्सक टीम के सहयोग से किया गया। शिविर का शाम चार बजे तक बड़ी संख्या में पक्षकारों, न्यायालय स्टाफ व उपस्थित नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया तथा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की।