तुरकौलिया पुलिस हत्याकांड के एक आरोपी सहित अन्य कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि हत्याकांड 335/25 के अभियुक्त को घोडाघाट से लालबाबू सहनी को गिरफ्तार किया गया। जबकि जयसिंहपुर मंगनुआ से कांड संख्या 448/25 के आरोपी सुधु माझी व चितु माझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है