पंडारक के भदौर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में शुक्रवार को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान रासबिहारी यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार मृतक सुबह अपने खेत देखने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान नंगे तार की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने उन्हें लगभग 11 बजे अस्पताल लाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।